Ticker

6/recent/ticker-posts

मैनापुर गांव के संविलियन विद्यालय में अव्यवस्था, ग्रामीणों का आरोप एमडीएम में बड़ी गड़बड़ी...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

प्रयागराज : जनपद में विकास खंड भगवतपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत मैनापुर स्थित संविलियन विद्यालय इन दिनों ग्रामीणों के आरोपों के कारण सुर्खियों में है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका और स्टाफ की लापरवाही से न सिर्फ पठन-पाठन प्रभावित है बल्कि मध्यान्ह भोजन (एमडीएम) योजना में भी बड़े पैमाने पर धांधली हो रही है।

ग्रामीणों ने बताई अनियमितताओं की पोल...

गाँव के रहने वाले जितेंद्र कुमार भारतीय ने बताया कि विद्यालय में कोई सिस्टम ठीक से नहीं चलता। बच्चों को मीनू के अनुसार भोजन नहीं मिलता। शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों तक पहुँचाई गई, लेकिन कार्यवाही आज तक नहीं हुई। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि "कमियां बहुत हैं, पर हम खुलकर नहीं बोलते। डर है कि मैडम और मास्टर हमारे बच्चों पर दबाव डालेंगे, जिससे पढ़ाई-लिखाई रुक जाएगी।

हाजिरी और एमडीएम रजिस्टर में गड़बड़ी...

ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय के हाजिरी रजिस्टर और ऑनलाइन पोर्टल में बड़ा अंतर है। बच्चों की उपस्थिति कम होने के बावजूद आँकड़े बढ़ाकर चढ़ाए जाते हैं।
एमडीएम को लेकर भी सवाल खड़े किए गए। एक महीने से बच्चों को मीनू के अनुसार खाना नहीं दिया जा रहा। सब्जी बिना प्याज और बेहद कम तेल में बनती है। सोमवार को तय मीनू की जगह चावल परोसा जाता है और दूध भी नाम मात्र का मिलता है।

शिक्षक भी गायब, भवन जर्जर...

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अध्यापक-अध्यापिकाएं महीने में दो-तीन बार स्कूल से नदारद रहते हैं। विद्यालय भवन की हालत भी बेहद खराब है। छतों से सरिया लटक रहा है, दीवारें जर्जर हैं और किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। एक भवन में तो लगातार पानी टपकता है। शौचालयों में गंदगी का अंबार है क्योंकि सफाईकर्मी महीनों से स्कूल नहीं आता।

बच्चों की सुरक्षा पर खतरा...

क्लास के समय बच्चे बाहर घूमते रहते हैं और विद्यालय परिसर में हरदम शोर-शराबा मचा रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय के ठीक पीछे यमुना नदी बहती है। ऐसे में यदि कोई बच्चा नदी की ओर चला जाए तो बड़ा हादसा हो सकता है।

मीडिया ने किया हालात का खुलासा...

सोमवार को जब मीडिया की टीम विद्यालय पहुँची तो आरोपों की पुष्टि होती दिखी। लंच के आधे घंटे बाद बच्चों को फल मंगाकर बाँटे गए।

बीएसए बोले मामले में होगी जांच...

इस मामले पर जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) से बात की गई तो उन्होंने कहा यह शिकायत मेरे संज्ञान में अभी नहीं है। जांच कराई जाएगी और यदि आरोप सही पाए गए तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments