रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : जनपद में थाना कड़ाधाम क्षेत्र में 16 वर्षीय लड़की की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंके जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस मुठभेड़ में घटना से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने पर जवाबी कार्यवाही में दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी, जिन्हें जिला चिकित्सालय मंझनपुर में भर्ती कराया गया है।
मामला की गंभीरता...
घटना के बाद थाना कड़ाधाम पर मुकदमा संख्या 180/25 धारा 103(1)/66 बीएनएस व 5G/6M पॉक्सो एक्ट दर्ज किया गया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी कौशाम्बी राजेश कुमार ने 5 टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कराई थी।
गिरफ्तारी कैसे हुई...
सीसीटीवी फुटेज की जांच व मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को अलीपुरजीता लिंक रोड, बागवंशी के पास घेर लिया। पकड़े जाने से बचने के लिए आरोपियों ने पुलिस टीम पर तमंचों से फायरिंग की, जिसमें थानाध्यक्ष कड़ाधाम बाल-बाल बचे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली दोनों के पैर में लगी और वे घायल होकर गिर पड़े। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्यवाही में जुटी है।
0 Comments