रिपोर्ट-फैजी जाफरी
कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र के सेंवढ़ा गांव के पास सोमवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, सराय अकिल थाना क्षेत्र के इमली गांव निवासी लवकुश (40 वर्ष) पुत्र पन्ना लाला अपने साथी अभिषेक तिवारी पुत्र रविन्द्र तिवारी निवासी गिठूरा थाना पिपरी के साथ बाइक (संख्या UP73AF3961) से रविवार रात करीब 11 बजे गिठूरा से झलवा प्रयागराज जा रहे थे। इसी दौरान सेवढ़ा के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक को बचाने के प्रयास में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नहर पटरी पर लगे बिजली के पोल से टकरा गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि लवकुश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अभिषेक तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
0 Comments