Ticker

6/recent/ticker-posts

कलयुगी पिता ने बच्चों की पिटाई कर घर से निकाला, रोते हुए नानी के घर पहुंचे मासूम...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले एक कलयुगी पिता ने अपने ही तीन मासूम बच्चों को मारपीट कर आधी रात में घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद रोते बिलखते तीनों बच्चे अपनी नानी के घर पूरामुफ्ती पहुंच गए। मिली जानकारी के अनुसार पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के ग्राम बिहका निवासी केतकी देवी ने अपने दामाद रामजी पुत्र राम खेलावन निवासी मोहम्मदपुर थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी पर गंभीर आरोप लगाया है। केतकी देवी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी पुत्री संजू की शादी रामजी से हुई थी, जिनसे उनके तीन बच्चे अलीसा (13 वर्ष), आर्यन (10 वर्ष) और रौनित (8 वर्ष) हैं। चार वर्ष पूर्व घरेलू कलह से तंग आकर उनकी पुत्री ने आत्महत्या कर ली थी। आरोप है कि पत्नी की मौत के बाद रामजी ने दूसरी शादी कर ली और अब वह आए दिन तीनों बच्चों को मारपीट कर प्रताड़ित करता है। 25 सितम्बर 2025 को भी उसने बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर घायल कर दिया। मासूमों ने यह जानकारी फोन से अपनी नानी-नाना को दी।

जब नानी ने दामाद से उलाहना दी तो उसने गाली-गलौज और धमकी दी। इतना ही नहीं, आरोप है कि उसी रात तीनों बच्चों को घर से निकाल दिया गया। रोते-बिलखते मासूम अपनी नानी के घर पहुंच गए और अब वहीं रह रहे हैं। पीड़िता ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments