Ticker

6/recent/ticker-posts

बीएसपी के नेताओं ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, सुरक्षा बढ़वाने का दिया आश्वासन...

रिपोर्ट-इरसाद हुसैन 

महोबा : जनपद में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नौसारा में हुए बहुचर्चित राजकुमार हत्याकांड के बाद रविवार को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के मुख्य कोऑर्डिनेटर एवं झांसी–चित्रकूट मंडल प्रभारी भीमराव अंबेडकर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार को हरसंभव सहयोग एवं न्याय दिलाने का भरोसा दिया। मुख्य कोऑर्डिनेटर अंबेडकर ने कहा कि पीड़ित परिवार का दुख साझा करना हमारा कर्तव्य है। उन्हें न्याय और सहारा दिलाना मेरी प्राथमिकता है। बीएसपी परिवार हर कदम पर उनके साथ खड़ा रहेगा।

रात में भय का माहौल, परिजनों ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग...

मुलाकात के दौरान परिजनों ने बताया कि दिन में तो पुलिस सुरक्षा रहती है, परंतु रात में भय का माहौल बना रहता है। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की। परिजनों ने यह भी बताया कि मृतक राजकुमार का बैग और पर्स अब तक बरामद नहीं हुआ, जिसमें उधार के रुपये रखे थे। इस पर श्री अंबेडकर ने मौके पर ही क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक दुबे से फोन पर बातचीत की और रात में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आरोपी जेल की सलाखों के पीछे हैं। उन पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी ताकि भविष्य में कोई ऐसी घटना करने का साहस नहीं करे।

बीएसपी पदाधिकारी और ग्रामवासी रहे मौजूद...

इस अवसर पर झांसी, चित्रकूट मंडल के मुख्य कोऑर्डिनेटर लालाराम अहिरवार, चित्रकूट प्रभारी बल्देव प्रसाद वर्मा, बीएसपी जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुशवाहा, जिला महासचिव आशाराम त्यागी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष शफीक सौदागर, जिला सचिव जयराम चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष विश्व प्रताप सिंह, विधानसभा कोषाध्यक्ष हरगोविंद पाल, हमीरपुर जिला अध्यक्ष राधवेन्द्र अहिरवार, नगर पालिका अध्यक्ष मौदहा रजा मोहम्मद सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments