ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में मुंडेरा चुंगी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब पांच हमलावरों ने रोडवेज ड्राइवर की ईंट और पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने ड्राइवर के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए, जबकि मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाकर भीड़ जुटा ली। जिसके बाद एकत्रित लोगों ने चक्का जाम कर दिया।
हत्या की खबर फैलते ही सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। गुस्साई भीड़ ने प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया और सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान ‘भारत सरकार’ लिखी एक कार पर भी पथराव किया गया। हालात बिगड़ते देख भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया।
घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हमलावरों को ईंट-पत्थर से हमला करते देखा जा सकता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
0 Comments