Ticker

6/recent/ticker-posts

ईट पत्थर चलाने से महिला हुई घायल, दबंगों ने घर में घुसकर युवक को पीटा...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

कौशाम्बी : जनपद में संदीपनघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परऊ मियां का पूरा पट्टी नरवर की रहने वाली सुनीता देवी पत्नी राजेन्द्र कुमार ने दबंगों पर मारपीट, तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार घटना 5 नवम्बर 2025 को दोपहर करीब 12 बजे की है। उसका 19 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र गांव के ही रोशन लाल की किराने की दुकान से सामान लेने गया था। उसी दौरान वहां मौजूद सिकंदर उर्फ तेजप्रताप पुत्र स्व. रामदेव ने उसे गाली-गलौज शुरू कर दी। जब वीरेंद्र ने विरोध किया तो वह आग बबूला होकर उससे मारपीट करने लगा। जान बचाने के लिए वीरेंद्र किसी तरह घर के अंदर भागा, लेकिन थोड़ी देर बाद कमलेश पुत्र दशरथ, अंकित पुत्र तेजप्रताप उर्फ सिकंदर और मालूक पुत्र अमृतलाल उसके घर में घुस आए और बांस के डंडों से सिर व शरीर पर वार कर दिया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दबंगों ने घर में रखे सामान को भी तोड़फोड़ कर दिया।

सुनीता देवी का आरोप है कि जब मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए, लेकिन थोड़ी देर बाद वे छत पर चढ़कर ईंट-पत्थर चलाने लगे, जिससे सुनीता देवी को भी चोटें आईं। पीड़िता ने बताया कि घटना का वीडियो सबूत के रूप में उसके पास मौजूद है। बावजूद इसके जब वह चौकी आलमचंद्र और थाना संदीपनघाट शिकायत लेकर पहुंची तो पुलिस ने उसकी फरियाद सुनने के बजाय उसे थाने से भगा दिया। उल्टे पुलिस ने उसी के पति और बेटे समेत विपक्षियों के विरुद्ध ही कार्रवाई करते हुए धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस में रिपोर्ट दर्ज कर दी।

पीड़िता का कहना है कि दबंग लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उसने उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है कि उसके पुत्र का चिकित्सीय परीक्षण करवाकर आरोपियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही की जाए। 

Post a Comment

0 Comments