Ticker

6/recent/ticker-posts

कुएं में कूदकर किशोरी ने दी जान, परिजनों में मचा कोहराम...

रिपोर्ट-फैजी जाफरी 


कौशाम्बी : जनपद के चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर गांव में बुधवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब 13 वर्षीय किशोरी ने घर के सामने बने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना परिजनों व ग्रामीणों में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार, समसपुर गांव निवासी सकीना (13 वर्ष) पुत्री नूर मोहम्मद बुधवार की शाम लगभग 7 बजे अचानक घर के सामने स्थित कुएं में कूद गई। आस-पास के लोगों ने जब उसे कुएं में गिरते देखा, तो तुरंत शोर मचाया और परिजनों व पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर चरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से किशोरी को कुएं से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments