ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद की सदर तहसील अंतर्गत पूरामुफ्ती चौराहे पर वर्षों से खराब पड़ी हाई मास्क लाइट आखिरकार फिर से जल उठी है। इस महत्वपूर्ण चौराहे पर लंबे समय से अंधेरा रहने के कारण स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। भाजपा युवा नेता सत्य प्रकाश कुशवाहा उर्फ पिंटू कुशवाहा के अथक प्रयासों से महापौर प्रयागराज गणेश केसरवानी ने अपनी विकास निधि से खराब पड़ी हाई मास्क लाइट को बदलवाकर पुनः चालू करा दिया है। हाई मास्क लाइट के जलने से अब पूरामुफ्ती चौराहे पर रौनक लौट आई है। रात्रि के समय अंधेरे की समस्या दूर होने से चौराहे की दृश्यता बढ़ गई है, जिससे पैदल यात्रियों और वाहन चालकों को राहत मिली है। खासकर ठंड के मौसम में अब लोगों को आवागमन में सुविधा हो रही है और दुर्घटनाओं की आशंका भी काफी हद तक कम हो गई है।
इस संबंध में भाजपा युवा नेता पिंटू कुशवाहा ने बताया कि भाजपा सरकार और जनप्रतिनिधि हमेशा आम जनता की सुरक्षा और सुविधा को लेकर गंभीर रहते हैं। उन्होंने कहा कि पूरामुफ्ती चौराहा अत्यंत व्यस्त स्थान है, जहां दिन-रात वाहनों और लोगों की आवाजाही बनी रहती है। हाई मास्क लाइट बंद होने के कारण रात में अंधेरा इस कदर हो जाता था कि पैदल चलने वालों और वाहन चालकों के बीच भिड़ंत की स्थिति बन जाती थी, जिससे कई बार दुर्घटनाएं भी हुईं।
पिंटू कुशवाहा ने बताया कि इस समस्या को लेकर उन्होंने कई बार महापौर गणेश केसरवानी से शिकायत की थी। महापौर ने मामले की गंभीरता को समझते हुए अपनी विकास निधि से हाई मास्क लाइट को चेंज कराने का निर्णय लिया और अब लाइट पुनः चालू हो गई है। उन्होंने महापौर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनहित के कार्यों में उनका सहयोग सराहनीय है। उन्होंने आगे कहा कि माघ मेला जल्द ही शुरू होने वाला है और ठंड का मौसम भी चल रहा है। ऐसे में पूरामुफ्ती चौराहे पर भीड़ और यातायात का दबाव बढ़ने वाला है। हाई मास्क लाइट के लग जाने से राहगीरों, श्रद्धालुओं और वाहन चालकों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी, साथ ही दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
वहीं, स्थानीय लोगों ने भी हाई मास्क लाइट के पुनः चालू होने पर खुशी जताई है। लोगों का कहना है कि अब चौराहे पर सुरक्षा का माहौल बना है और रात के समय आने-जाने में डर नहीं लगता। उन्होंने इस जनहितकारी कार्य के लिए महापौर गणेश केसरवानी और भाजपा युवा नेता सत्य प्रकाश कुशवाहा उर्फ पिंटू कुशवाहा का धन्यवाद किया है।
0 Comments