रिपोर्ट-विकास पटेल
प्रयागराज : जनपद के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बाजार जीटी रोड किनारे स्थित एक ऑटो डेंटिंग दुकान के सामने खड़े दो ऑटो से बीती रात अज्ञात चोरों ने बैटरी चोरी कर ली। चोरी की यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चोर को साफ तौर पर ऑटो के पास आते, बैटरी खोलते और मौके से फरार होते देखा जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार पुरानी बाजार जीटी रोड पर स्थित ऑटो डेंटिंग की दुकान के बाहर रोजाना की तरह कई ऑटो खड़े थे। रात के समय चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए दो ऑटो की बैटरियों को खोलकर चोरी कर लिया।
सुबह जब दुकान मालिक दुकान खोलने के लिए पहुंचा और ऑटो के पास गया तो उसने देखा कि दोनों ऑटो की बैटरियां गायब हैं। इसके बाद दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें चोरी की पूरी वारदात रिकॉर्ड मिली। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उसकी ऑटो डेंटिंग की दुकान क्षेत्र में काफी समय से संचालित है, जहां आसपास के सभी ऑटो चालक अपनी गाड़ियां मरम्मत और डेंटिंग-पेंटिंग के लिए लाते हैं। इसी कारण दुकान के बाहर अक्सर दर्जनों ऑटो खड़े रहते हैं। चोरों ने इसी का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया।
दुकानदार ने मामले की शिकायत स्थानीय पूरामुफ्ती थाना पुलिस में दर्ज करा दी है। हालांकि खबर लिखे जाने तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका था। पीड़ित ने बताया कि सर्दियों के मौसम में क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे व्यापारियों और वाहन मालिकों में डर का माहौल है।
0 Comments