ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद की सदर तहसील अंतर्गत विद्युत उपकेंद्र मंदर देह माफी एक बार फिर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर चर्चा में है। तेवारा गांव में बीते 10 दिनों से ट्रांसफार्मर जला पड़ा है, जिससे पूरे गांव में अंधेरा पसरा हुआ है। बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण ग्रामीणों, किसानों, बच्चों और बुजुर्गों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर उपकेंद्र के कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। आरोप है कि एक कर्मचारी ने ट्रांसफार्मर बदलने के लिए 4000 रुपए की मांग की। मजबूरी में ग्रामीणों ने आपस में चंदा इकट्ठा कर कर्मचारी को पैसे दे दिए, इसके बावजूद वह और पैसे की मांग कर रहा है।
बताया जा रहा है कि यह पूरा खेल एक जेई (जूनियर इंजीनियर) के इशारे पर चल रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, उपकेंद्र में ट्रांसफार्मर बदलने, लाइन सही करने और बिजली आपूर्ति बहाल करने के नाम पर अक्सर ऑनलाइन और नकद पैसे की मांग की जाती है। इस बार जब कर्मचारी पैसे मांग रहा था, उसी दौरान ग्रामीणों ने उसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर सुना जा सकता है कि कर्मचारी 4000 रुपए की मांग कर रहा है और यह भी कह रहा है कि पैसे पूरे न मिलने के कारण ट्रांसफार्मर लगाने से रोक दिया गया है।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दे रखे हैं कि ट्रांसफार्मर जलने की स्थिति में 24 घंटे के भीतर उसे बदला जाए, ताकि आम जनता और किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके बावजूद मंदर देह माफी उपकेंद्र के कर्मचारियों पर इन निर्देशों की खुलेआम अवहेलना करने का आरोप लग रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों ने जिला अधिकारी प्रयागराज का ध्यान इस पूरे मामले की ओर आकृष्ट कराते हुए दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही और तत्काल ट्रांसफार्मर बदलकर बिजली आपूर्ति बहाल कराने की मांग की है।
0 Comments