Ticker

6/recent/ticker-posts

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी तेज, वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों पर उठी आवाज...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाते हुए पंचायती राज विभाग से जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत वार्डों की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। आयोग इन रिपोर्टों के आधार पर आगामी पंचायत चुनाव की प्रक्रिया को अंतिम रूप देगा। आयोग के निर्देश के बाद पंचायती राज विभाग रिपोर्ट तैयार करने में जुट गया है, जिसे शीघ्र ही आयोग को सौंपा जाएगा। हालांकि अभी तक सरकार और शासन स्तर पर चुनाव को लेकर कोई औपचारिक हलचल नजर नहीं आ रही है, लेकिन माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव अपने निर्धारित समय पर कराए जा सकते हैं। इसी क्रम में पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर चुनावी तैयारियों और संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उधर, राज्य निर्वाचन आयोग के इस फैसले का शिकायतकर्ता अरविंद सोनकर ने स्वागत किया है।

उन्होंने आयोग के प्रति आभार जताते हुए जिलाधिकारी और मंडल आयुक्त को भी धन्यवाद दिया। अरविंद सोनकर ने कहा कि बिहका उर्फ पूरामुफ्ती की ग्राम पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट में भारी गड़बड़ियां सामने आई हैं। कई ऐसे मतदाता जो जीवित हैं और वर्षों से गांव में रह रहे हैं, उन्हें विलोपित घोषित कर दिया गया है। जबकि ऐसे लोगों के नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं जो ग्राम पंचायत में रहते ही नहीं हैं। उन्होंने मांग की कि बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को लगाकर स्थलीय निरीक्षण कराया जाए और निष्पक्ष व सही रिपोर्ट के आधार पर मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जाए, ताकि शुद्ध, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित हो सके।

 उनका कहना है कि मतदाता सूची में सुधार के बिना लोकतांत्रिक प्रक्रिया प्रभावित होगी। अब आयोग द्वारा मांगी गई रिपोर्ट और उस पर होने वाली कार्यवाही पर सभी की निगाहें टिकी हैं। जिससे यह स्पष्ट होगा कि पंचायत चुनाव से पहले मतदाता सूची की त्रुटियों को किस हद तक दुरुस्त किया जाता है। फिलहाल आयोग ने उनकी शिकायत को संज्ञान में लेकर कार्यवाही शुरू करा दिया है।

Post a Comment

0 Comments