Ticker

6/recent/ticker-posts

कृषि विज्ञान केंद्र में किसानों का किया गया सम्मान, राष्ट्रीय किसान दिवस पर हुआ आयोजन...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

कौशाम्बी : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं महान किसान नेता चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र, कौशांबी में राष्ट्रीय किसान दिवस श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य माननीय मीनू योगेश साहू रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्र के मृदा वैज्ञानिक द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत करने के साथ हुआ। इसके पश्चात मुख्य अतिथि सहित कृषि विज्ञान केंद्र के सभी वैज्ञानिकों ने चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर मृदा वैज्ञानिक डॉ. मनोज कुमार सिंह ने चौधरी चरण सिंह के जीवन एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे भारत के पाँचवें प्रधानमंत्री, प्रख्यात किसान नेता एवं स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन ग्रामीण भारत और किसानों के उत्थान के लिए समर्पित किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के रूप में भी उनके योगदान को देश सदैव स्मरण करेगा। भूमि सुधारों एवं ग्रामीण समृद्धि के लिए बनाए गए ऐतिहासिक कानूनों के कारण ही उन्हें ‘भारत के किसानों का मसीहा’ कहा जाता है। मुख्य अतिथि माननीय योगेश मीनू साहू ने राष्ट्रीय किसान दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए किसानों के कल्याण से जुड़ी विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा जी-राम-जी योजना के लाभों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के दौरान कृषि, श्री अन्न एवं प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले किसानों को किसान सम्मान दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया।

सम्मानित किसानों में श्री बिहारी लाल (गौसपुर), श्री अनुज कुमार (बैंगवा, फतेहपुर), श्री नेम सिंह (काजीपुर), श्री श्याम बाबू (छीतापुर), श्री भानु प्रताप (अमनीपुर, लौकीपुर), श्री शीलू (गिरिया खालसा) एवं श्रीमती सीता निगम (रतिगहा) शामिल रहे। उक्त अवसर पर डॉ. जितेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. मीनाक्षी सक्सेना, डॉ. अमित केशरी, विनयधर शुक्ला सहित कृषि विज्ञान केंद्र के अन्य वैज्ञानिक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉ. अमित एवं डॉ. जितेन्द्र प्रताप सिंह ने उपस्थित सभी लोगों को चौधरी चरण सिंह के विचारों को अपनाकर किसान हित एवं ग्रामीण विकास के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का समापन डॉ. मीनाक्षी सक्सेना द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Post a Comment

0 Comments