रिपोर्ट-विकास पटेल
प्रयागराज : जनपद के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बाजार के पास प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में घायल युवक की पहचान अंकित पटेल पुत्र ज्ञान सिंह के रूप में हुई है। यह घटना 12 जनवरी को दोपहर लगभग 3 बजे की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकित पटेल अपनी मोटर साइकिल से सड़क से गुजर रहा था, तभी अचानक पतंग उड़ाने के दौरान चाइनीज मांझा उसके पैर में उलझ गया। मांझा इतना धारदार था कि जूती के ऊपर से ही पैर को काटते हुए गहरा घाव कर गया। इस हादसे में अंकित के पैर में गंभीर चोट आई और उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा 5 से 6 टांके लगाए गए। घायल अंकित का कहना है कि अगर समय रहते मदद न मिली होती तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सरकार और जिला प्रशासन द्वारा चाइनीज प्रतिबंधित मांझे की बिक्री और उपयोग पर सख्त प्रतिबंध के बावजूद पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में किराने की दुकानों पर यह खुलेआम बेचा जा रहा है। खासकर जीटी रोड के किनारे पतंगबाजी करने वालों की वजह से राहगीरों को लगातार खतरा बना हुआ है। स्थानीय नागरिकों और समाजसेवियों ने प्रशासन से मांग की है कि प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए तथा जीटी रोड और अन्य व्यस्त इलाकों में पतंगबाजी पर तत्काल रोक लगाई जाए। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए तो इस तरह की घटनाएं और बढ़ सकती हैं।
गौरतलब है कि सरकार और जिले के उच्चाधिकारियों द्वारा स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि प्रतिबंधित चाइनीज मांझा न खरीदा जाए और न ही बेचा जाए, इसके बावजूद लापरवाही लगातार सामने आ रही है, जो आमजन की जान के लिए खतरा बनती जा रही है।
0 Comments