Ticker

6/recent/ticker-posts

नीति आयोग की टीम पहुंची चरखारी सीएचसी, स्वास्थ्य सेवाओं की परखी गुणवत्ता...

रिपोर्ट-अशीष विश्वकर्मा 

महोबा‌ : शासन द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य मानकों और नीति आयोग की स्वास्थ्य रैंकिंग के तहत सोमवार, 12 जनवरी 2026 को नीति आयोग की टीम ने चरखारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य क्षेत्र में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन करना रहा। निरीक्षण के दौरान टीम ने अस्पताल की ओपीडी, प्रसव कक्ष, दवा वितरण केंद्र तथा साफ-सफाई व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके तीमारदारों से बातचीत कर उपचार, सुविधाओं और मुफ्त दवाओं की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली गई। टीम ने डॉक्टरों और स्टाफ की उपस्थिति की जांच करते हुए स्टॉक रजिस्टर का मिलान किया। साथ ही बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था को भी परखा गया। निरीक्षण के दौरान कुछ व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया गया, जबकि कुछ बिंदुओं पर सुधार की आवश्यकता जताई गई।

नीति आयोग के प्रतिनिधियों ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधार के निर्देश देते हुए कहा कि निरीक्षण से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments