रिपोर्ट-इरसाद हुसैन
महोबा : जनपद में तहसील सभागार चरखारी में युवा सप्ताह के अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता तहसीलदार हेमकांत त्रिपाठी ने की। इस अवसर पर संकल्प नशा मुक्त भारत अभियान के तहत उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में तहसील स्तर पर उपलब्ध निशुल्क विधिक सहायता की जानकारी दी गई तथा आमजन को अपने कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। नायब तहसीलदार हेमकांत त्रिपाठी ने कहा कि नशे के सेवन से न केवल व्यक्ति बल्कि पूरा घर-परिवार, समाज और समुदाय प्रभावित होता है। उन्होंने युवाओं से नशीले पदार्थों से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि समाज को जागरूक करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने अधिवक्ताओं, मीडिया और प्रशासन से भी नशा मुक्ति अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया, ताकि जनचेतना के माध्यम से युवाओं को सही दिशा दी जा सके। शिविर में कानूनगो सत्यप्रकाश राठौर, लेखपाल सतीश कुमार तिवारी, भूपेंद्र सिंह, जितेंद्र उपाध्याय, अधिवक्ता मुहम्मद शफीक (अध्यक्ष, लोकहित संस्थान), हरिओम उर्फ मोनू सोनी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments