ब्यूरो रिपोर्ट- सुरेश सिंह, प्रदीप कुमार
कौशाम्बी : जनपद की बागडोर संभालने के बाद सराय अकिल थाना का तूफानी दौरा करते हुए बंदी गृह में अंदर जाकर के साफ सफाई चेक किया और हिदायत दी कि थाना परिसर में गंदगी नही होनी चाहिए और कहा कि समय से गश्त निकल जाना चाहिए अगर कोइ रात्रि गश्त के समय अपने ड्यूटी प्वाइंट में नही मिला तो बक्सा नही जाएगा ।
0 Comments