Ticker

6/recent/ticker-posts

रानीपुर में नगर पंचायत ने मनोनीत पार्षदों भव्य रूप से शपथ दिलाई गई...


रिपोर्ट-अमित मिश्रा


झांसी : जनपद में टाउन एरिया रानीपुर में नगर पंचायत के तीन पार्षद उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यपाल के द्वारा मनोनीत हुए थे, लॉक डाउन के चलते पार्षदों की शपथ नहीं हो पाई थी जिसके चलते मंगलवार को नगर पंचायत द्वारा भव्य रुप से तीनों पार्षद की कराई गई शपथ ग्रहण जिनमे पार्षद ओमप्रकाश मऊटा, अनुराग गुप्ता, चंद्र प्रकाश कुशवाहा को झांसी एडीएम चौहान साहब ने दिलाई शपथ ईश्वर की कसम खाते हुए मनोनीत पार्षद रानीपुर में स्वच्छ वातावरण, स्वच्छता पर ध्यान देंगे एवं ईमानदारी से अपने कार्य का निर्वहन करेंगे इस मौके पर मऊरानीपुर विधायक बिहारी लाल आर्य और उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर अंकुर श्रीवास्तव उपस्थित रहे, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी राम बदन यादव ने सभी अतिथि गणों का किया स्वागत ब नगर पंचायत पार्षद प्रदीप कुमार गुप्ता ने अतिथि गणों का माल्यार्पण कर किया स्वागत इसी क्रम में नगर पंचायत के 14 पार्षद हुए शामिल रानीपुर नगर के गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए, मऊरानीपुर विधायक बिहारी लाल आर्य ने रानीपुर एवं मऊरानीपुर क्षेत्र में हो रही सरकार की उपलब्धियों एवं विकास के कार्य से सभी को अवगत कराया उन्होंने बताया है कि पिछली सरकार की तुलना में इस सरकार में 10 गुना ज्यादा काम किया जा रहा है जो सभी के सामने हैं 70 सालों मैं जितना विकास रानीपुर में नहीं हुआ है उतना विकास 5 सालों के अंदर नगर रानीपुर में किया गया ।

Post a Comment

0 Comments