ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
महोबा : जनपद में पुलिस अधीक्षक श्री मणिलाल पाटीदार के कुशल निर्देशन में टॉप 10 अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र कुमार और क्षेत्राधिकारी चरखारी श्री दिनेश कुमार यादव के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 13 सितंबर 2020 को प्रभारी निरीक्षक चरखारी श्री राकेश कुमार सरोज द्वारा गठित टीम ने अभियान के दौरान माडर्न स्कूल के सामने ग्राम रिवई से एक नफर टॉप 10 अपराधी शीतल यादव पुत्र असर्फी लाल यादव उम्र करीब 27 वर्ष निवासी ग्राम रिवई थाना चरखारी जनपद महोबा को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 1 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 2 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुये, जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 186/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया है, इस अपराधी के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में लगभग 16 मुकदमे पंजीकृत हैं, इसे गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अविनाश कुमार मिश्र, कांस्टेबल आशीष कुमार सरोज, महेन्द्र कुमार मौर्या, रत्नाकर ओझा आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे ।
0 Comments