Ticker

6/recent/ticker-posts

बिजली की कटौती और पेट्रो पदार्थों की मूल्यवृद्धि को लेकर समर्थ किसान पार्टी ने उठाई आवाज, सौंपा ज्ञापन....

रिपोर्ट-मनोज सोनी


कौशाम्बी : जनपद में समर्थ किसान पार्टी ने जनहित एवं किसान हित के मामलों को लेकर सिराथू तहसील में प्रदर्शन किया और लोगों की तमाम समस्याओं के समाधान के लिए आवाज उठाई, पार्टी नेता अजय सोनी की अगुवाई में किसानों ने माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित एक 5 सूत्रीय ज्ञापन भी सिराथू उपजिलाधिकारी राजेश श्रीवास्तव को दिया है, दिए गए ज्ञापन में करारी माइनर नहर में पानी छोड़े जाने, सिराथू क्षेत्र की अघोषित बिजली कटौती रोकने एवं रोस्टर से 18 घंटे विद्युत आपूर्ति करने, प्राइवेट वाहन चालकों द्वारा यात्री किराए में मनमानी वसूली करने पर समुचित कार्यवाही किए जाने, डीजल पेट्रोल की कीमतों में की गई बढ़ोत्तरी को वापस लेने, वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को कोरोना के चलते लगाए गए लॉक डाउन के दौरान समुचित मानदेय देने की मांग की गई है । इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सिराथू राजेश श्रीवास्तव ने तत्काल विद्युत आपूर्ति में की जा रही अघोषित कटौती को तत्काल रोकने के लिए सिराथू विद्युत उपखंड अधिकारी को निर्देश दिए जाने एवं मनमाने तरीके से वाहन चालकों द्वारा किराए की वसूली को लेकर समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करने का आदेश दिया। साथ ही करारी माइनर नहर में जल्द ही किसानों के सिंचाई के लिए पानी छोड़े जाने की बात कही। इस अवसर पर किसान नेता अजय सोनी ने उपजिलाधिकारी सिराथू को बताया कि विद्यालय बन्द होने से वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है और सरकार वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए कोई राहत पैकेज की घोषणा नहीं कर रही है, अजय सोनी ने इस संबंध में प्रदेश सरकार से मांग किया कि जल्द ही वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए सरकार राहत पैकेज की घोषणा करे, साथ ही कहा कि डीजल पेट्रोल की कीमतों पर केंद्र सरकार द्वारा की गई बढ़ोत्तरी से आम जन मानस खासकर गरीबों और किसानों पर भारी आर्थिक मार पड़ी है और ऐसे समय में महंगाई ने लोगो को सड़क पर ला दिया है, ऐसे में डीजल पेट्रोल की कीमतों पर की गई बढ़ोत्तरी को केंद्र सरकार तत्काल वापस ले। किसान पार्टी के नेता अजय सोनी ने बताया कि प्राइवेट वाहन चालकों द्वारा यात्री किराए पर की गई अप्रत्याशित वृद्धि से गरीब लोगों को भारी आर्थिक चोट लग रही है, ऐसे में प्राइवेट वाहन चालकों द्वारा यात्री किराए में की जा रही मनमानी बढ़ोत्तरी को समुचित तरीके से प्रशासन द्वारा तय कर वाहन चालकों द्वारा वसूला जाए, अजय सोनी ने कहा कि जल्द ही इस विषय पर समुचित कार्यवाही नहीं की गई तो तमाम किसानों एवं गरीबों को साथ लेकर लखनऊ जाकर सीधे मुख्यमंत्री से जिले के किसानों एवं गरीबों की समस्याओं की अनदेखी करने वाले जिले भर के अधिकारियों की शिकायत की जाएगी, इस अवसर पर सत्येन्द्र तिवारी, दिलीप कुमार तिवारी, अंकित सिंह, धीरेन्द्र दुबे, नरेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे ।


Post a Comment

0 Comments