रिपोर्ट-कमलेश साहू
कौशाम्बी : जनपद में दिनांक 13 सितंबर 2020 को घोषित परीक्षा परिणाम जिसमे कौशाम्बी पब्लिक स्कूल कसिया की विज्ञान वर्ग की छात्रा सेजल केशरवानी ने 94.6 प्रतिशत अंक के साथ जनपद में पांचवां एवं विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है, विज्ञान वर्ग के अमित चौरसिया ने 94%, जुनुबा अंजुम ने 91.2%, खुशी गुप्ता ने 90.2%, कशिश केशरवानी ने 86%, अनुज साहू ने 85.2%, शनि कुशवाहा ने 85%, अंचल सिंह ने 84.2% एवं सौम्या कुशवाहा ने 82.4% अंक प्राप्त किए हैं, इसी प्रकार कॉमर्स वर्ग में मानसी साहू ने 92.4% अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, अमित तिवारी ने 90.2%, आशा ने 90.2%, सुलभ शुक्ला ने 74.2%, ख़ुशी कश्यप ने 72.4%, रिद्धि पांडेय ने 72% एवं गौसिया बानो ने 71.8% अंक प्राप्त किए, विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहने पर प्रबंध निदेशक योगेश मौर्य ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया है, विद्यालय प्रशासक रिषि कुशवाहा और प्रधानाचार्य ओम प्रकाश ने विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर उनका मुँह मीठा किया साथ ही उनके सुखद भविष्य का आशीर्वाद भी दिया है ।
0 Comments