ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के हैदरगंज बिहका गांव की एक दलित बालिका जो रविवार की शाम को शौच के लिए खेत की ओर गयी थी, अकेली बालिका को पाकर पड़ोसी गांव का एक युवक अपने साथियों समेत उसे सुनसान जगह पर जबरन मुंह दबा कर उठा ले गया और बारी बारी से सबने उसके साथ दुष्कर्म किया, साथ ही रात भर उसे को बंधक बनाकर डराते धमकाते रहे ।
मिली जानकारी के अनुसार पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के हैदरगंज बिहका गांव की एक दलित बालिका रन्नों परिवर्तित नाम जो रविवार की शाम को गांव से बाहर शौच क्रिया के लिए खेत की ओर गयी थी, अकेली बालिका को पाकर पड़ोसी गांव का एक युवक अपने साथियों समेत उसे सुनसान जगह पर जबरन मुंह दबा कर उठा ले गया, बालिका का कहना है कि युवकों ने उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया है, सुबह होने वह किसी तरह उनके चंगुल से खुद को छुड़ाकर भाग निकलने में कामयाब हो गई, जिसके बाद घर पहुंच कर परिजनों को दरिंदे युवकों की करतूत की शर्मनाक घटना बयां किया, बालिका द्वारा दुष्कर्म की घटना बताए जाने पर परिजनों के होश उड़ गए, जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय थाना पुरामफ्ती में गांव के युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है, तहरीर मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और बालिका के बयान पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, इस संबंध में परिजनों ने बताया कि जानकारी हो जाने पर अन्य आरोपी घर से फरार हो गए हैं ।
0 Comments