Ticker

6/recent/ticker-posts

कौशाम्बी : देश की रक्षा करने वाले छुट्टी पर घर आए फौजी पारिवारिक विवाद में गम्भीर रूप से हुआ घायल......

रिपोर्ट - फरहान अहमद

कौशाम्बी :  थाना कोखराज क्षेत्र के बम्हरौली ग्राम सभा में रास्ते के विवाद को लेकर काफी दिनों से दो पक्ष में रंजिश चल रही थी ! उसी रास्ते का मुकदमा सिविल कोर्ट में विचाराधीन है ! उसी रास्ते को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने होकर बातों बातों में कहासुनी होने लगी बात इतना ज्यादा बढ़ गई कि घर पर चढ़कर फौजी पर दूसरे पक्ष ने धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर दिया घटना गुरुवार को लगभग 7:00 बजे शाम की है !  इस हमले में फौजी को गंभीर चोटें आई हैं ! दूसरे पक्ष को भी इस हमले में मामूली चोटें आई हैं आनन फानन में फौजी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है !  हालत गंभीर होने पर फौजी को चिकित्सकों ने इलाहाबाद रेफर कर दिया ! घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस चौकी के दरोगा सिपाही पहुंच गए ! घटनाक्रम के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के बम्हरौली गांव निवासी शिव शेखर द्विवेदी (37) वर्ष पुत्र उमाशंकर द्विवेदी फौज में सैनिक है इन दिनों वह छुट्टी पर गांव आए थे ! गांव में उनके परिवार से रास्ते को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है इसी मामले को लेकर गुरुवार की शाम 7:00 बजे फिर विवाद शुरू हो गया बातचीत के दौरान बहस शुरू हो गई गाली गलौज के बाद हमला कर दिया गया !  इस हमले में फौजी शिव शेखर द्विवेदी घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया सूचना पर सहजादपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने विपक्षियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया वहीं डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख फौजी को इलाज के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया !

Post a Comment

0 Comments