रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के दौरान कोखराज थाना अंतर्गत बड़ागांव में चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए स्थानीय चौकी मूरतगंज के तेजतर्रार सिपाही रामकुमार दुबे ने पूरी मुस्तैदी के साथ सकुशल चुनाव को संपन्न कराया, जबकि बड़ागांव के जिस पोलिंग बूथ को चुनाव के लिए चुना गया था वह संवेदनशील माना जाता है, लेकिन चौकी मूरतगंज के तेजतर्रार सिपाही राम कुमार दुबे ने पूरी सतर्कता के साथ अराजकतत्वों को बूथ के नजदीक भटकने नहीं दिया, जिसस् चुनाव सकुशल संपन्न हुआ है ग्राम वासियों ने सिपाही राम कुमार दुबे को चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया है ।
0 Comments