रिपोर्ट-नरेन्द्र कुमार द्विवेदी
कौशाम्बी : जनपद में गोवंशों के रहने और देख रेख करने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के तहत हाल फिलहाल अधिक्तर ग्राम पंचायतों में एक गौशाला का निर्माण कराया गया है, जिम्मेदारों की उदासीनता और अनदेखी के चलते गोवंशो की सही ढंग से देख रहे और उनके चारा भूसा की व्यवस्था इन गौशालाओं में नहीं कराई जाती है, जिम्मेदारों की लापरवाही से सरकार की करोड़ों रुपए का धन हर माह बर्बाद हो रहा है, वही गवाहों को भी सरकार द्वारा निर्धारित नियमावली के अनुसार खान-पान और देखरेख नहीं हो पाती है ।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ऐसा ही एक अनदेखी रकसराई गांव में मौजूद गौशाला से देखने को मिली है जहां पर गौशाला के जिम्मेदारों द्वारा घोर लापरवाही और अनियमितता बरती जा रही है, ग्राम पंचायत के ग्रामीणों का आरोप है कि गौशाला में मौजूद गोवंशो की ठीक से देखरेख नहीं हो रही है उन्हें समय से चारा भूसा नहीं दिया जाता है ना ही बीमार होने पर उनके इलाज की कोई व्यवस्था कराई जाती है जिससे बीमारी के चलते कई गोवंशो का स्वास्थ्य भी खराब हो जाता है, इस बात की शिकायत कई बार ग्रामीणों ने गौशाला की स्थिति देखकर जिम्मेदार अधिकारियों से किया लेकिन जांच कर कार्यवाही कराने के नाम पर उन्हें हिला हवाली बताकर टाल दिया जाता है, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments