रिपोर्ट-फैजी जाफरी
कौशाम्बी : जनपद में थाना पिपरी क्षेत्र में रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। घटना तिल्हापुर मोड़ के पास स्थित BSNL टॉवर के सामने की है, जहां लगभग 2:15 बजे अचानक तेज स्पीड से आ रहे एक ऑटो ने सड़क पार कर रहे अधेड़ को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि घायल व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पिपरी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय मंझनपुर भेज दिया। मृतक की पहचान मनीराम वर्मा पुत्र राम सहोदर, निवासी तिल्हापुर के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर मारने के बाद ऑटो चालक मौके से भागने लगा। भीड़ ने हिम्मत दिखाते हुए उसका पीछा किया और करीब दो किलोमीटर दूर कोटिया पावर हाउस के पास ऑटो को रोक लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ऑटो एवं चालक दोनों को अपने कब्जे में ले लिया है।
पिपरी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। चालक से पूछताछ के साथ ही वाहन के कागजात भी खंगाले जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अचानक हुई इस दुर्घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड कंट्रोल व ट्रैफिक निगरानी बढ़ाने की मांग की है।
0 Comments