Ticker

6/recent/ticker-posts

अभय देओल ने कैसे खड़ा किया 400 करोड़ का साम्राज्य, जानिए सनी-बॉबी से अधिक नेटवर्थ का रहस्य...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

मुम्बई : फिल्मी जगत में देओल परिवार की बात करें तो आम तौर पर सबसे पहले ध्यान सनी देओल और बॉबी देओल पर जाता है। दोनों ने बॉलीवुड में लंबे समय तक सुपरहिट मसाला फ़िल्मों से अपनी पहचान बनाई है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि स्टारडम में भले ही अभय देओल अपने दोनों बड़े भाइयों के मुकाबले पीछे रहें, मगर नेटवर्थ के मामले में वह उनसे कहीं आगे निकल चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभय देओल की कुल नेटवर्थ लगभग 400 करोड़ रुपये आंकी गई है। जबकि सनी देओल की नेटवर्थ लगभग 120 करोड़ और बॉबी देओल की करीब 70 करोड़ रुपये बताई जाती है। सवाल उठता है कि कम फ़िल्में करने और सीमित ऑडियंस होने के बावजूद आखिर अभय इतना धन कैसे कमा पाए। अभय देओल एक फ़िल्म के लिए लगभग 3 करोड़ रुपये फ़ीस लेते हैं। सालाना उनकी कुल कमाई करीब 10 करोड़ रुपये तक पहुंच जाती है। ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए अभय लगभग 25 लाख रुपये चार्ज करते हैं। सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए भी वे लाखों रुपये कमाते हैं।

रियल एस्टेट से अच्छी कमाई...

अभय देओल मुंबई में एक आलीशान घर के मालिक हैं, जिसे उन्होंने लगभग 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके अलावा गोवा में उनका एक खूबसूरत ईको-फ्रेंडली ग्लास होम है। मुंबई और पंजाब में भी अभय की कई प्रॉपर्टीज़ موجود हैं, जिनसे उनकी नेटवर्थ में बड़ा इज़ाफ़ा होता है। वहीं अभय देओल के गैराज में कई बड़ी गाड़ियां शामिल हैं मित्सुबिशी पजेरो SFX 22 लाख रुपये, तिगुआन ऑलस्पेस SUV 33.13 लाख रुपये, बीएमडब्ल्यू X6 1.24 करोड़ रुपये है। अभय देओल ने 2009 में अपना प्रोडक्शन हाउस ‘Forbidden Films’ स्थापित किया। उनके बैनर के तहत बनी फ़िल्में One By Two (2014) और What Are The Odds (2020) ने उन्हें प्रोड्यूसर के रूप में भी पहचान दिलाई। बताया जाता है कि प्रोडक्शन बिज़नेस से भी उन्हें अच्छी-खासी आय हो जाती है। जबकि अभय देओल एंटरप्रेन्योर भी हैं। वे 'The Fatty Bao' नाम की रेस्टोरेंट चेन के को-फ़ाउंडर हैं। इसके अलावा कुछ अन्य रेस्टोरेंट्स में भी उनकी हिस्सेदारी है।
इन बिज़नेस वेंचर्स ने उनकी नेटवर्थ बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

धरम जी का तीसरा बेटा क्यों कहा जाता है...

अभय देओल दरअसल धर्मेंद्र के छोटे भाई अजीत देओल के बेटे हैं। लेकिन पारिवारिक परंपराओं के अनुसार अभय, धर्मेंद्र को “पापा” और अपने पिता को “चाचा” कहकर बुलाते थे।
पंजाबी परिवारों में घर के मुखिया को पिता का दर्जा देने की परंपरा पुरानी है। इसी कारण अभय को धरम जी का “तीसरा बेटा” भी कहा जाता है। भले ही अभय देओल ने बिज़नेस, रियल एस्टेट और प्रोडक्शन में निवेश कर अपनी पहचान एक सफल एंटरप्रेन्योर के रूप में बनाई हो, पर इतनी बड़ी नेटवर्थ खड़ी करना कई लोगों के लिए अब भी आश्चर्य का विषय है। कम स्टारडम के बावजूद विविध व्यवसायों में समझदारी से किए गए निवेश ने उन्हें अपने दोनों स्टार भाइयों से आगे खड़ा कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments