ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद के कोइलहा स्थित मधु वाचस्पति ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में फ्रेशर पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। सीनियर छात्रों द्वारा अपने जूनियर छात्रों के स्वागत में आयोजित इस अभिनंदन समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं संस्थान के संस्थापक, बारा विधानसभा प्रयागराज के विधायक डॉ. वाचस्पति द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। उन्होंने नवप्रवेशित छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए सफलता के मंत्र भी प्रदान किए तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संस्थान के टॉपर छात्रों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मधु वाचस्पति इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉ. एस.पी. गौतम, डीन इंजी. अजय सिंह, मधु वाचस्पति स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक डॉ. संजीव श्रीवास्तव, फार्मेसी विभाग के निदेशक डॉ. अर्जुन सिंह, नर्सिंग विभाग के प्राचार्य सुमित शर्मा, टीचर एजुकेशन की प्राचार्य डॉ. जया त्रिपाठी एवं लीगल स्टडीज़ विभाग से आलोक सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने छात्रों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया और उन्हें जीवन व करियर में आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम के दौरान हायर एजुकेशन के टॉपर छात्रों को नगद धनराशि, प्रमाण-पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, जिससे छात्र विशेष रूप से उत्साहित नजर आए। विभिन्न संस्थानों से मिस्टर और मिस फ्रेशर का चयन भी किया गया।
इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी मिस्टर फ्रेशर आदित्य कुमार यादव, मिस फ्रेशर अर्पिता चौहान, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में मिस्टर फ्रेशर कुलदीप कुमार, मिस फ्रेशर जूही पाण्डेय। इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में बी-फार्मा मिस्टर फ्रेशर मोहम्मद अकरम, मिस फ्रेशर ऋतु कुशवाहा। डी-फार्मा में मिस्टर फ्रेशर राहुल पाण्डेय, मिस फ्रेशर अरसबा बानो। इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में बीएससी नर्सिंग मिस्टर फ्रेशर मोहित कुमार पटेल, मिस फ्रेशर विभा सिंह। जीएनएम मिस्टर फ्रेशर कुलदीप कुमार, मिस फ्रेशर रितिका। टीचर एजुकेशन में
मिस्टर फ्रेशर प्रज्ज्वल कुमार, मिस फ्रेशर खुशी वर्मा। लीगल स्टडीज में मिस्टर फ्रेशर गोकुल त्रिपाठी, मिस फ्रेशर अमृता। इन सभी चयनित छात्रों को मंच पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में संस्थान के कमलेश द्विवेदी, कुलदीप पटेल, पूर्णिमा प्रजापति, हुमा बानो, मदीहा लाइक, दुर्गेश विश्वकर्मा, शिवांगी यादव, नेहा तिवारी, हर्षिता श्रीवास्तव, विश्वजीत, पंकज शुक्ला, राहुल गुप्ता, रोहित श्रीवास्तव, रवि निषाद, अमरीश प्रताप सिंह, अनुराग सिंह, संदीप नयन मिश्रा, अरुणेश द्विवेदी, शिवनारायण आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम उत्साह, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
0 Comments