रिपोर्ट-संजीत कुमार
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव में दबंगों ने खूनी रंजिश के चलते सजा आफ्ताओं के परिवार को मारपीट कर गांव से भगा दिया, जिसके बाद उनके घर का दरवाजा तोड़कर अन्दर रखा सारा समान उठा ले गए, उनके घर की महिलाओं के अनुसार उन लोगों ने गांव में एक किराने की दुकान भी खोल रखी थी जिसका समान भी दबंगों ने दुकान का दरवाजा तोड़कर उठा ले गए हैं, जब पुरे मामले की शिकायत पीड़ित महिलाओं ने थाना पूरामुफ्ती में किया तो पुलिस ने उन्हें ही डांट डपट कर भाग दिया, जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हैं । मिली जानकारी के अनुसार पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बेगमपुर की रहने वाली गुड्डी देवी, मीना देवी का कहना है कि उनके परिजनों और पड़ोस में रहने वाले कुछ दबंगों से मारपीट हो गई थी जिसमें दबंग की ओर से एक व्यक्ति की मारपीट में चोट लगने से मौत हो गई थी, जिनकी शिकायत पर पुलिस ने उनके परिजनों को पकड़ कर जेल भेज दिया है, इसी बात का फायदा उठाकर रंजिशन दबंगों ने उनके घर पर तांडव मचा दिया, उनके घर के खिड़की दरवाजे तोड़कर घर में रखा सारा सामान उठा ले गए साथ ही किराने की दुकान में लूटपाट किया है, जब इस बात की खबर पीड़ित महिलाओं को लगी तो वह पूरे मामले की शिकायत स्थानीय थाना पुरामुफ्ती में किया लेकिन उनका आरोप है कि थाना में मौजूद गंगाराम दास सोनकर नाम के एस आई ने उन्हें गाली गलौज करके थाना से भगा दिया, मामले को हफ्तो बीत जाने के उपरांत भी उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है, जबकि मौके पर साफ दिखाई पड़ रहा है कि उनके घर और दुकान का दरवाजा तोड़कर सारा सामान लूट लिया गया है ।
पूरामुफ्ती पुलिस की इस अनदेखी के चलते पीड़ित महिलाएं दरबदर भटक रही हैं जब भी वह घर पर जाती हैं तो दबंग उन्हें लाठी डंडा लेकर खदेड़ लेते हैं जिससे वह बच्चों समेत परिजनों के साथ दूसरी जगह किराए के मकान में गुजर-बसर कर रही हैं क्योंकि उनके परिवार के मुखिया अब भी जेल में बंद हैं, पीड़ित महिलाओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर इस मामले में आरोपियों पर कार्यवाही कराने की मांग किया है ।
0 Comments