Ticker

6/recent/ticker-posts

सालट गांव में नवनिर्वाचित प्रधान तथा सदस्यों ने मिलकर बनाई कार्यसमिति गांव के विकास कार्यों पर हुई चर्चा...

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह


महोबा : जनपद के चरखारी विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सालट में नवनिर्वाचित प्रधान पूजा देवी तथा गांव के निर्वाचित सदस्यों ने मिलकर कार्य समिति का आयोजन किया, जिसमें गांव के तमाम विकास में को सही दिशा देने के लिए सभी सदस्यों को कार्य भी सौंपे गये, जिसमें प्रशासनिक समिति की अध्यक्ष पूजा देवी, शिक्षा समिति, स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष बीरबल, जलापूर्ति समिति, के अध्यक्ष राजकुमार रैकवार, निर्माण कार्य समिति की अध्यक्ष कुँवरबाई को बनाया गया, इस कार्य समिति के माध्यम से गांव के सभी मुख्य कार्यों पर चर्चाएं हुई, तथा इन समितियों के माध्यम से गांव के कोई भी कार्य में अनियमिता नहीं हो सकेगी आज की इस बैठक में रोजगार सेवक, रतन कुशवाहा, ग्राम प्रधान, पूजा देवी, सदस्यों में- नरेंद्र कुशवाहा, बीरबल, रमजान खान, राजकुमार कुशवाहा, जागे कुशवाहा, राजकुमार रैकवार, मथुरा प्रसाद अहिरवार, जागे कुशवाहा, पत्रकार हेमंत कुमार, भाजपा कार्यकर्ता, सुनील रिछारिया तथा पुलिसकर्मी, अशोक द्विवेदी आदिगणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments