Ticker

6/recent/ticker-posts

नसीरपुर ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान और सचिव ने शौचालय, खड़ंजा रोड, नाली में जम कर किया है लूट घसोट...

रिपोर्ट-फरहान अहमद

कौशाम्बी : जनपद में विकास खंड मूरतगंज अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नसीरपुर में ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से पूरे गांव में कराए गए विकास कार्य में जमकर कर धनों दोहन और धांधली की गई है, ग्राम पंचायत में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है, ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में सफाई कर्मी 3 वर्ष से झांकने तक नहीं आया है, जिससें गांव की सारी नालियां पूरी तरह चोक हो गई है ग्रामवासियों को अपनी नाली खुद ही साफ करना पड़ता है, जिससें दुर्गंध भी पैदा हो रही है उसका पानी रोड के ऊपर से बहता है इससे साफ जाहिर हो रहा है कि सरकार को किस तरह  ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव ने चुना लगाया है, रोड का तो नाम ही नही है यहा तक के कोई व्यक्ति गांव के अंन्दर अगर गाड़ी से जाना चाहे तो नही जा सकता, बरसात में सारी खड़ंजा रोड बह गई है बाकी जो बचा है कुड़ा करकट से पटा हुआ है, जिससें ग्राम वासियों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।

सरकार की स्वच्छ भारत मिशन अभियान की पूरी तरह से इज्जत लूट ली गई है ग्राम पंचायत में बनाए गए शौचालय एक भी ठीक तरीके से नही बना है क्योकि हर व्यक्ति को 6,000 रूपया दिया गया है कही पर अगर शौचालय बना है तो खाली बालू से खड़ा करके चले गए हैं सीमेंट का तो नाम ही नही है जिससे अधिक्तर शौचालय तो एक बारिस में अपने से गिर गये है जिसमें गिर कर ग्रामीणों के साथ दुर्घटना भी हो सकती है, आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा, सही ढंग से कार्य ना होने के कारण अधिक्तर शौचालय ध्वस्त हो गए हैं, जिससे अधिक्तर ग्रामीण बाहर ही शौच को जाते हैं बूढ़ी माता जो पैर से चल नही पाती, छोटे बच्चे जो रात में बाहर जाने से डरते है, लेकिन मजबूरी का नाम महत्मा गांधी इन्हें बाहर शौच क्रिया को जाना ही पढ़ता है, ग्राम पंचायत में विकास के नाम पर जमकर लूट घसोट की गई है कई बार ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत ब्लाक से लेकर जिला तक के उच्च अधिकारियों से किया लेकिन अभी तक कार्यवाही के नाम पर केवल ठेंगा ही मिला है, जिससें ग्रामवासियों में रोष व्याप्त है ग्रामिणों ने जिला अधिकारी का ध्यान इस आकृषित करा कर ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों पर जांच करा कर कार्यवाही करने की मांग की है ।


Post a Comment

0 Comments