ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद के मनौरी बाजार में बरसात के दिनों में ओवर ब्रिज के दोनों तरफ जल भराव हमेशा बना रहता है जिससे राहगीरों को आने जाने बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है और आये दिन लोग इसमे गिरकर चोटहिल होते रहे इस समस्या को मनौरी व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष सुधीर केशरवानी ने कई बार जिम्मेदारों को अवगत कराया लेकिन किसी ने इस समस्या को गंभीरता से नही लिया केवल झूठा आश्वासन देते रहे तत्पश्चात ,सुधीर केशरवानी ने बाजार की इस समस्या को अपने क्षेत्रीय विधायक संजय गुप्ता को इस समस्या से अवगत कराया है ।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि शुक्रवार को चायल विधायक संजय गुप्ता मनौरी की समस्या का जायजा लेने मनौरी बाजार आये और मनौरी बाजार के व्यापारियों ने सारी समस्या को विधायक के समक्ष रखा, जिसमे नाली, तालाब की सफाई और गड्ढा युक्त सड़क को दिखाया गया, भ्रमण के दौरान विधायक ने व्यापारियों की समस्या को गंभीरता से लिया साथ ही उन्हें आश्वाशन दिया कि बड़ी जल्दी इन सारी समस्या को हम दूर करेंगे, तालाब की सफाई और सुन्दरीकरण के लिए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान कुबेर चंद्र को निर्देशित किया की जल्द से जल्द तालाब की सफाई करवाया जाए इस मौके पर नरोत्तमदास केशरवानी, योगेश कुमार साहू, जगदीश चंद्र केशरवानी पूर्व प्रधान, उमेश कुमार, दीपू, अंकित केशरवानी, रजत केशरवानी, सुरेन्द्र कुमार शिव कुमार,रवि कुमार पूर्व प्रधान,अरुण कुमार नीलू, अमन केशरवानी, राकेश कुमार गुप्ता, जय प्रकाश केशरवानी, रतन केशरवानी, मनोज केशरवानी उर्फ पटेल जी, मनोज केशरवानी, रजत केशरवानी, प्रदीप कुमार, नीरज कुमार, संजीव कुमार, अंकित कुमार, भारत लाल, राकेश कुमार बीडीसी, राम चन्द्र ( मुन्ना ), नीरज कुमार, अनूप कुमार, शरद कुमार, राजकुमार केशरवानी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
0 Comments