ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में दिनांक 30 जून 2021 में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री राजनाथ राम के निर्देशन में महिला थाना अध्यक्ष कौशाम्बी श्रीमती संगीता यादव के नेतृत्व में महिला शक्ति केंद्र से महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती पूनम पाल एवं जिला समन्वयक श्रीमती अंजू द्विवेदी की टीम द्वारा ग्राम देवरा थाना मंझनपुर में जाकर 5 वर्षो से भटक रही महिला को बृद्धाश्रम में आवासित करवाया गया ।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि एक वृद्धा महिला की ग्राम देवरा में दर -दर भटकने की सूचना अंजान व्यक्ति द्वारा कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी को मिली थी, सूचना के बाद मौके पर उक्त टीम ग्राम देवरा पहुँच गई ।
जिसके बाद बृद्ध महिला से को गांव में खोज निकाला गया, साथ ही गांव के लोगो ने बताया कि महिला गांव में लगभग 5 वर्षो से रह रही है और गांव के लोगो द्वारा दिये गए भोजन से उसका भरण पोषण हो रहा है, बृद्ध महिला से टीम द्वारा वार्ता के दौरान पता चला कि बृद्धा ने अपना नाम निर्मला देवी बताया है, वह अहमदाबाद की रहने वाली है उसको यहाँ पर, उसका लड़का छोड़कर चला गया है, उसने अपनी उम्र लगभग 65 वर्ष बताई है, बृद्ध महिला बृद्धाश्रम जाने को तैयार नही थी, लेकिन टीम के काफी देर तक समझाने-बुझाने पर वृद्ध महिला आश्रम आने को तैयार हुई, प्रोबेशन टीम ने वृद्ध महिला को ग्राम देवरा से लाकर वृद्धा आश्रम ओसा मंझनपुर में आवासित करवा दिया, वृद्ध महिला वृद्धा आश्रम जाकर खुश हो गई, उक्त टीम में महिला कांस्टेबल श्रीमती प्रियंका मिश्रा एवं होमगार्ड श्रीमती सुषमा देवी आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।
0 Comments