Ticker

6/recent/ticker-posts

खाद्य सुरक्षा विभाग ने चलाया विशेष अभियान, दुकानों पर जाकर खाद्य पदार्थों के लिए नमूने...

रिपोर्ट-इरसाद हुसैन 


महोबा : जनपद में दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए आम जनमानस को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा सोमवार को कस्बा कुलपहाड़ में विशेष अभियान चलाया गया। बतादें कि जिलाधिकारी गजल भारद्वाज के निर्देश पर तथा उप जिलाधिकारी कुलपहाड़ डॉ. प्रदीप कुमार के नेतृत्व में विभागीय टीम ने विभिन्न दुकानों पर जाकर पनीर, खोया, सूजी, डेरी मिक्स (मिल्क पाउडर) एवं चटनी आदि खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किए।

अभियान के दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी चन्द्रकान्त बाजपेयी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार मिश्र तथा रामलखन कुशवाहा शामिल रहे। टीम द्वारा लिए गए नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है। अधिकारियों ने बताया कि मिलावटखोरी पर नियंत्रण रखने के लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। यदि किसी दुकान या प्रतिष्ठान में मिलावटी सामग्री पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments