Ticker

6/recent/ticker-posts

ट्रेन की चपेट में आने से ट्रैकमैन की मौत, साथी कर्मचारियों ने दी अंतिम विदाई...

रिपोर्ट-घनश्याम कुमार 


कौशाम्बी : जनपद फतेहपुर में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कंसपुर गुगौली रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। रेलवे ट्रैकमैन बृहस्पति मणि पांडेय (28) ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, घटना दोपहर करीब 3:35 बजे की है। कौशाम्बी निवासी बृहस्पति मणि पांडेय, पुत्र अंबिका प्रसाद पांडेय, पानी पीने के बाद अपना बैग उठाने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, तभी प्रयागराज की ओर जा रही डाउन कालका मेल ट्रेन की चपेट में आ गए।

सहकर्मियों ने बताया कि बृहस्पति मणि पांडेय वर्ष 2020 में ट्रैकमैन के पद पर नियुक्त हुए थे। वह तीन भाइयों में सबसे बड़े और अविवाहित थे। हादसे के बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पोस्टमार्टम के बाद रेलवे स्टाफ ने मृतक सहकर्मी को तिरंगे में लपेटकर नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
रेलवे प्रशासन व पुलिस टीम हादसे के कारणों की जांच में जुटी है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कहीं ड्यूटी के दौरान कोई लापरवाही तो नहीं हुई।

Post a Comment

0 Comments