Ticker

6/recent/ticker-posts

पेट्रोल पंप कर्मचारी ने ग्राहक को पीटा, जातिसूचक गालियां देने का आरोप...

रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू 

कौशाम्बी : जनपद के थाना सैनी क्षेत्र अंतर्गत सयात-मीठेपुर हाईवे रोड पर गुप्ता ढाबा के सामने स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों पर ग्राहक से मारपीट करने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का गंभीर आरोप लगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम केसरी निवासी राकेश कुमार सोनकर पुत्र स्वर्गीय बीरबल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि दिनांक 07 अक्टूबर 2025 की सुबह 7 बजे उन्होंने उक्त पेट्रोल पंप से 100 रुपए का पेट्रोल भरवाया था। लेकिन थोड़ी दूरी तय करते ही उनकी बाइक का तेल खत्म हो गया। उन्हें शक हुआ कि पंप पर तेल कम दिया जा रहा है। इसकी पुष्टि करने के लिए वे 09 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 6 बजे पुनः उसी पेट्रोल पंप पर पहुंचे। वहां मौजूद कर्मचारी राजेश कुमार से उन्होंने 100 रुपए का पेट्रोल भरने को कहा। आरोप है कि तेल भरते समय मीटर तो चल रहा था, लेकिन पेट्रोल निकल नहीं रहा था। लगभग 70 प्वाइंट के बाद ही पेट्रोल आना शुरू हुआ। जब पीड़ित ने इस पर सवाल उठाया तो कर्मचारी राजेश ने झगड़ा शुरू कर दिया।

राकेश का कहना है कि जब उन्होंने मशीन बंद करने को कहा, तो राजेश ने उनका कालर पकड़ लिया और मारपीट करने लगा। इसी दौरान दो अन्य वर्कर भी आ गए जिन्होंने मां-बहन की गालियां देते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और धमकी दी कि “CCTV कैमरा बंद करो, इसको गोली मार दूंगा। बताया गया कि पंप मालिक ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन कर्मचारी उनकी बात नहीं माने। पीड़ित ने घटना की लिखित शिकायत थाना सैनी पुलिस को दी है और दोषी कर्मचारियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments