रिपोर्ट-जैगम हलीम
प्रयागराज : जनपद में सीमांकन विभाजन के बाद कौशाम्बी से विरक्त होने के बाद मानिकपुर गांव में बना प्रसव केंद्र में अवैध वसूली का कारनामा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है, प्रसव केंद्र यहां पर तैनात सहायक नर्स दाई और अन्य स्वास्थ्य कर्मी पूरी तरह से अवैध वसूली और मनमानी पर उतारू हो गए हैं, प्रसव केंद्र से एक मामला सामने निकल कर आ रहा है जिसमें एक प्रसव पीड़ित महिला के परिजनों से पच्चीस सौ रुपए प्रसव कराने का लिया गया है, साथ ही प्रसव कराने में लापरवाही के चलते बच्चे की हालत भी खराब हो गई, जिसका इलाज मंझनपुर जिला अस्पताल में चल रहा है ।
मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर गांव की रहने वाली एक प्रसव पीड़ित महिला को उसके परिजन मानिकपुर गांव के प्रसव केंद्र पर प्रसव कराने लेकर गए थे, महिला के परिजनों का आरोप है कि प्रसव कराने से पहले वहां पर सहायक नर्स दाई ने पच्चीस सो रुपए की डिमांड कर दी, पहले तो पीड़ित महिला के परिजनों ने इसका विरोध किया लेकिन महिला की प्रसव पीड़ा देख कर वहां मौजूद दाई को पच्चीस सौ रुपए दे दिए, उसके बाद भी सहायक नर्स ने जच्चा बच्चा पर ध्यान नहीं दिया और लापरवाहपूर्ण ढंग से प्रसव करा दिया, आरोप है कि बच्चे की हालत बिगड़ने लगी, जिसे आनन-फानन में परिजनों ने जिला अस्पताल कौशाम्बी में ले जाकर भर्ती करा दिया, मानिकपुर प्रसव केंद्र में अवैध वसूली का सिलसिला नया नहीं है जनपद के अधिक्तर सभी प्रसव केंद्रों से इसी तरह गरीबों से अवैध वसूली के मामले सामने आते रहते हैं, ऐसे मामले में शिकायत के बावजूद भी विभाग की जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करते हैं क्योंकि कहीं ना कहीं प्रसव केंद्रों में हो रही अवैध वसूली में उनका भी बराबर का हिस्सा बना रहता है, प्रसव पीड़ित महिला के परिजनों ने जिलाधिकारी प्रयागराज का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments