Ticker

6/recent/ticker-posts

अहमदपुर पावन गांव में दबंगों के आगे नतमस्तक हुई सल्लाहपुर चौकी पुलिस पीड़ित परिवार को नहीं मिल रहा न्याय....

रिपोर्ट-नरेन्द्र सिंह


प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना के अंतर्गत आने वाले सल्लाहपुर चौकी क्षेत्र के अहमदपुर पावन गांव में एक परिवार दबंगों की दबंगई से परेशान है, पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनके परिवार में कुछ दबंग लोगों से उनका जमीनी विवाद चल रहा है जिसको लेकर आए दिन वह एकत्रित होकर उनके साथ मारपीट करते रहते हैं, जब भी मामले की शिकायत लेकर वह स्थानीय चौकी सल्लाहपुर में जाते हैं तो पुलिस उनकी रिपोर्ट लिखने के बजाय आरोपी दबंगों से सांठगांठ कर उन्हीं के खिलाफ मामला दर्ज कर देती है, कभी उन्ही के विरुद्ध 151 में चालान बनाकर मामले को टाल देती है, कुछ दिनों पहले दबंगों ने पीड़ित परिवार के मुखिया राम जी विश्वकर्मा को जमकर लाठी-डंडों से पीट दिया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं ।

शिकायत के बाद पुलिस ने मामला नहीं दर्ज किया था काफी सिफारिश और अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काटने के बाद पूरामुफ्ती पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक आरोपियों पर कोई अंकुश नहीं लगा पाई है वह आए दिन पीड़ित के घर पर चढ़कर गाली गलौज और मारपीट करने की धमकियां देते रहते हैं, आरोप है कि चौकी सल्लाहपुर के कुछ सिपाही पीड़ित परिवार के घर पर जाकर सुलह कर लेने की दबाव बना रहे हैं पीड़ित परिवार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर कार्यवाही कराने की मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments