Ticker

6/recent/ticker-posts

चरवा थाना के महगांव चौकी में तैनात चौकीदार की दबंगई से पीड़ित हुआ परेशान, पुलिसिया तेवर पर जबरन कर रहा है पट्टे की भूमि पर कब्जा…

रिपोर्ट-जैगम हलीम


कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना अंतर्गत आने वाले महगांव चौकी क्षेत्र के हुसैनमई गांव के एक चौकीदार के आतंक से गांव में ही रहने वाला पीड़ित परिवार पूरी तरह से परेशान और हलाकान हो चुका है, पीड़ित परिवार के मुखिया शिवदास पुत्र दस्सू लाल का आरोप है उसके गांव का चौकीदार शंकरलाल महगांव चौकी से गांव का चौकीदार होने के कारण पुलिसिया रौब दिखाता है उक्त चौकीदार ने पीड़ित की पट्टे की जमीन पर जबरन दबंगई से कब्जा कर लिया है, जब इस बात का पीड़ित ने विरोध किया तो चौकीदार ने उसके घर पर चढ़कर मारपीट किया है, साथ ही उसे गाली गलौज देकर जेल भेजवा देने की धमकी भी दिया है, पीड़ित के अनुसार उक्त चौकीदार ने चौकी में झूठी मौखिक शिकायत करके इंचार्ज और पुलिसकर्मियों से उसे प्रताड़ित भी कराया है, आरोप है कि पीड़ित परिवार जब भी मामले की शिकायत लेकर थाना या चौकी में जाते हैं तो चौकीदार की जान पहचान होने के कारण वहां पर मौजूद पुलिसकर्मी उसी का पक्ष लेते हैं और उन्हें गाली गलौज करके भगा दिया जाता है ।

पीड़ित परिवार के साथ साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि का भी कहना है कि उक्त चौकीदार की हरकतों से पूरा गांव परेशान है वह आए दिन थाना पुलिस चौकी का रौब दिखाते हुए गरीब अनपढ़ लोगों को परेशान करता रहता है, ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments