ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में रविवार के दोपहर प्रयागराज शहर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक तेज रफ्तार जगुआर कार ने राजरूपपुर इलाके में सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में एक व्कीयक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा धूमनगंज थाना क्षेत्र के राजरूपपुर इलाके में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने अनियंत्रित होकर पहले दो वाहनों को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे खड़े राहगीरों को कुचल दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई।
पुलिस के अनुसार, हादसे में 55 वर्षीय प्रदीप पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही उच्चाधिकारीगण एवं पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने गुस्से में आकर कार के शीशे तोड़ दिए। हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और कानून-व्यवस्था बहाल की।
धूमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि वाहन चालक के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है और पूरे मामले की जांच जारी है। फिलहाल इलाके में शांति है, लेकिन लोग इस भीषण हादसे से गुस्से और सदमे में हैं।
0 Comments