रिपोर्ट-फैजी जाफरी
कौशाम्बी : जनपद में मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में छात्रा को प्रेम जाल में फंसाकर दुराचार करने वाले आरोपी को पुलिस ने बुधवार की रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार, मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि मलाक पिंजरी गांव निवासी शहनूर आलम ने उसकी पुत्री को प्रेम जाल में फंसाकर दुराचार किया।
शिकायत के बाद एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम गठित की। बुधवार की रात पुलिस टीम को आरोपी के ठिकाने की सूचना मिली तो घेराबंदी की गई। इसी दौरान आरोपी शहनूर आलम ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा।
पुलिस ने घायल आरोपी को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी के विरुद्ध दुराचार और पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments