रिपोर्ट-सुल्तान मोहम्मद
कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सिंहपुर की रहने वाली एक महिला को बच्चों के विवाद के चलते दबंगों ने जमकर मारा पीटा है साथ ही अभद्र व्यवहार भी किया है, जब इस मामले की शिकायत लेकर महिला स्थानीय चौकी में गई तो वहां पर मौजूद दीवान ने उसे डांट डपट कर वहां से भगा दिया, लगभग 5 दिन बीत गए हैं पीड़ित महिला की रिपोर्ट अभी तक दर्ज नहीं की गई है ।
मिली जानकारी के अनुसार पिपरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सिंहपुर की रहने वाली एक महिला पंचकली देवी पत्नी पंचम लाल को बच्चों के विवाद के चलते दबंगों ने जमकर मारा पीटा है, आरोप है कि जब वह मामले को लेकर चौकी में गई तो वहां मौजूद दीवान ने उसे डांट डपट कर भगा दिया और आरोपियों से सांठगांठ बना लिया है, जिसके चलते दबंग उसे आए दिन गाली गलौज कर रहे हैं, मामले को 5 दिन बीत चुके हैं अभी तक पीड़ित महिला की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है, पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर कार्यवाही कराने की मांग की है है ।
0 Comments