रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना के पुलिस हमेशा सुर्खियां बटोरने में लगी रहती इन दिनों चरवा थाना क्षेत्र की चर्चित चौकी महंगाई चौकी इंचार्ज काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं चौकी इंचार्ज के कारनामों से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है बीते दिनों चौकी इंचार्ज ने तेरह मील से एक व्यक्ति को जबरन अवैध वसूली के चक्कर में चौकी में उठा लाए, जब गरीब से बात नहीं बनी तो मानवाधिकार की सारी सीमाएं लांगते हुए उसे गाली गलौज करते हुए मारपीट करके चौकी से छोड़ दिया ।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि तेरह मील निवासी सुनील कुमार और उसकी पत्नी रिंकी देवी का आरोप है कि बीती शाम चौकी इंचार्ज महगांव वीर प्रताप सिंह मय हमराह सिपाहियों के साथ उसकी दुकान पर आए और शराब बेचने के आरोप लगाकर उसे जबरन मारते पीटते हुए सरेआम चौराहे पर घसीट हुए चौकी उठा ले गए, आरोप है कि इंचार्ज ने उसे चौकी में ले जाकर डरा धमकाकर गाली-गलौज किया, साथ ही उससे पैसे की मांग करने लगे, जब उसने देने से इंकार कर दिया और इस बात की शिकायत उच्चाधिकारियों तक करने को कहा तो चौकी इंचार्ज प्रेशर में आ गए, जिसके बाद मानवाधिकार की सीमाएं लांगते हुए उसे बुरी तरह से पीट कर चौकी से भगा दिया, बाहर आकर पीड़ित ने पूरी दास्तान मीडिया के समक्ष रख दी है साथ ही पुलिस के उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है ।
0 Comments