रिपोर्ट-नरेन्द्र कुमार द्विवेदी
कौशाम्बी : जनपद में सराय अकिल थाना अंतर्गत कनैली चौकी क्षेत्र के नियजुद्दीन पुत्र फकरुद्दीन निवासी ग्राम टिकरा पनारा ने सराय अकिल थाने में शिकायती पत्र दिया कि बीते दिन शाम पाँच बजे मेरे ससुराल के लोग जो मुझसे इर्ष्या, तनाव रखते है, ससुराल पक्ष से अंसार पुत्र जब्बार, इमरान पुत्र अंसार, इरशाद अली अहमदपुत्र असरफ, असरफ पुत्र जब्बार अली मुझे घेर कर मारा जिसकी शिकायत नियाज ने उसी वक्त कनैली चौकी किया, विपक्षी जनो को यह बात नागवार गुजरी, जिसके बाद नियाज द्वारा चौकी पर शिकायत की खुन्नस पर दबंगो ने एक राय होकर हाथो में लाठी डंडे लेकर पीड़ित के घर के अंदर घुस कर गाली गलौज करते हुए मारपीट करना सुरु कर दिया, दंबगो के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने महिलाओं तक को नही छोड़ा, दबंगों ने मारपीट में करीम पुत्र फकरुद्दीन, फकरुद्दीन, मकसूदां, पत्नी हसीना, जावेद, नसीरुद्दीन और राबिया को घायल कर दिया है, जिनका इलाज मंझनपुर जिला अस्पताल में चल रहा है देखना है सराय अकिल पुलिस दबंगो के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है ।
0 Comments