रिपोर्ट-फरहान अहमद
प्रयागराज : प्रयागराज में यह तस्वीर शहर पश्चिमी विधानसभा के ग्राम मैनापुर की है ये वही गांव है जिसे भाजपा कैबिनेट मंत्री एवं शहर पश्चिमी के विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह जी ने गोद लिया था, एक वर्ष पूर्व गांव में पुल का निर्माण हुआ था, लेकिन आज सच्चाई सबके सामने है सड़के पानी में डूबी हैं, जनता आवागमन की समस्या से जूझ रही है, जलमग्न गांवों तक कोई सरकारी मदद नहीं पहुंच रही है, भाजपा सरकार ने बीते चार वर्षों में बाढ़ से निपटने की दिशा में कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई, बारिश के पहले बांधों और पुलों की मरम्मत में बंदरबांट हो गया, कैबिनेट मंत्री जी तो कमीशनखोरी में व्यस्त रहते हैं, विकास भाजपा के एजेंडे में नहीं है, भाजपा सरकार राहत के नाम पर सिर्फ कागजी घोड़े दौड़ा रही है और हवा हवाई बयानों से स्वयं अपनी पीठ ठोंक रही है भाजपा ने अच्छे दिनों के नाम पर जनता के साथ सिर्फ धोखा किया है इनकी नीतियां जनता के विरुद्ध हैं, संकट के समय में भाजपा गायब हो जाती है और झूठे और भ्रामक विज्ञापनों के सहारे जनता को गुमराह कर लोकतंत्र पर कब्जा करना चाहती है ।
0 Comments