Ticker

6/recent/ticker-posts

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने लखनऊ में निकाली रथयात्रा...

 रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू 


प्रयागराज : जनपद प्रयागराज विधानसभा शहर पश्चिमी के सपा भावी विधायक रामाकांत सिंह पटेल ने लखनऊ में चल रहे रोजगार रथयात्रा में भाग लिया। उन्होने भाजपा सरकार की जमकर  विरोध करते हुए कहा कि युवाओं को सरकार द्वारा रोजगार न मिलने से पूरे प्रदेश में रथयात्रा निकाली। जिससे किसानों की समस्या, बिजली बिल, पेट्रोल, डीजल, महगांई, व नौजवानों को रोजगार न मिलने से सभी कार्यकर्ताओं में नाराजगी रही। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जी के दिशा निर्देशानुसार से आज खेत, खलिहान, कुटीर उद्योग बचाओ, रोजगार दो, किसान नौजवान को रोजगार के चलते आज महमूदाबाद, सीतापुर में सपा के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ रथयात्रा निकाल कर विरोध किया। जिसमें भावी विधायक शहर पश्चिमी 261 रामाकांत सिंह पटेल, विधानसभा उपाध्यक्ष सोनू सिंह, जिला पंचायत सदस्य नेपाल सिंह पटेल, दिनेश कुमार, आदि सपा के कार्यकर्ता बड़े संख्या में मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments