Ticker

6/recent/ticker-posts

छलछंडी दरोगा के लिए उच्चाधिकारियों का दिशा निर्देश गया ठेगें से, अक्सर बिना मास्क के भीड़ भाड़ में आता है नजर...

रिपोर्ट-नरेन्द्र सिंह
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना में तैनात इन दिनों एक एसआई गंगाराम सोनकर जो लोगों के साथ छल करने में माहिर है, अवैध वसूली अपराधियों के साथ गांड में संलिप्तता के लिए जाना जाता है, पूरी तरह से बेलगाम और लापरवाही की सीमाएं लांग चुका है, फिर भी ना जाने क्यों उसको उच्चाधिकारियों का संरक्षण मिल रहा है कई शिकायतों के बाद भी अभी तक अधिकारी भी इस पर कार्यवाही करने से कतरा रहे हैं और यह कौशाम्बी के लिए अंडर ट्रांसफर होने के बावजूद भी जनपद प्रयागराज के थाना में डटा हुआ है ।

विभागीय सूत्रों का कहना है कि हाल ही में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र से जिंदा बम और मादक पदार्थों के साथ पकड़े गए एक अभियुक्त ने थाना में कई पुलिसकर्मियों के साथ इसे महीनेवारी पैसा देने की बात तो बोली थी, फिर भी थाना के जिम्मेदारों ने इसे बचा लिय ।

सबसे बड़ी बात यह है कि इन दिनों कोरोना काल के दौर से पूरा देश गुजर रहा है जिसे लेकर सरकार और उच्चाधिकारियों ने निर्देश जारी किया है कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर बिना मांस के कोई व्यक्ति या पुलिस, अधिकारी, कर्मचारी नजर नहीं आएंगे, लेकिन इस दरोगा को उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश की कोई परवाह नहीं है यह उनके निर्देशों को ठेंगा दिखाते हुए बिना मांस के ही भीड़ भाड़ में ड्यूटी करता हुआ नजर आता है, जिसका कई बार वीडियो भी बनाया जा चुका है लेकिन फिर भी उच्च अधिकारी इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं, वहीं कार्यवाही ना होने से एसआई के हौसले बुलंद है और वह खुलेआम अपनी मनमानी पर उतारू रहता है, लोगों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर कार्यवाही कराने की मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments