Ticker

6/recent/ticker-posts

निंदूरा गांव में पूरे परिवार को दबंगो ने पीटा, घायल परिजन तहरीर लेकर पहुंचे सैनी कोतवाली, पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट...

रिपोर्ट-घनश्याम यादव

 

कौशाम्बी  : जनपद में सैनी कोतवाली क्षेत्र के मलाक निन्दूरा गांव में जमीनी रंजिश के चलते गांव के दबंगों ने महिला उसके पिता और भाई पर लाठी, डंडे कुल्हाड़ी से हमला कर दिया है जिससे तीनों को चोटें आई हैं हो हल्ला सुनकर जब ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े और हमलावर को ललकारा तो हमलावर गाली गलौज जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए हैं आरोप है कि जाते जाते हमलावर महिला के गले की सोने की चेन छीन ले गए हैं मामले की सूचना पीड़ित परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को देते हुए दबंगों पर कार्यवाही की मांग किया है ।

जानकारी के मुताबिक सैनी कोतवाली क्षेत्र के मलाक निंदूरा गांव निवासी विजय सिंह पुत्र रामस्वरूप अपनी जमीन पर मंगलवार की सुबह बाउंड्री वाल का निर्माण करा रहे थे इसी बीच गांव के लवलेश ओझा शिवम ओझा हर्ष तिवारी विजय तिवारी रविंद्र ओझा सहित तमाम लोग लाठी डंडा कुल्हाड़ी लेकर विजय सिंह के घर चढ़ गए और नीव खोदने से मना किया इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया और दबंगों ने विजय सिंह उनकी बेटी मधु सिंह और उनके बेटे अंकुर सिंह को लाठी-डंडों से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया है दबंगों के हमले से बचने के लिए विजय सिंह और उनके परिजन घर के भीतर घुसे लेकिन दबंग घर के भीतर घुस गए और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर तीनो को लहूलुहान कर दिया है आरोप है कि जाते जाते हमलावर गाली-गलौज करते हुए सोने की जंजीर छीनकर फरार हो गए हैं पीड़ित परिजनों का आरोप है कि मामले की सूचना सैनी कोतवाली को दी गई लेकिन पुलिस ने मामले में मुकदमा नहीं दर्ज किया है इस पर पीड़ित परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है ।

Post a Comment

0 Comments