Ticker

6/recent/ticker-posts

पूरामुफ्ती थाना के हल्का नंबर दो में बढ़ा चोरों का आतंक, चोरों को छोड़ हलकाई दरोगा अवैध वसूली में मस्त...

रिपोर्ट-जैगम हलीम


प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना के हल्का नंबर दो में एक माह में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा चोरियां हो चुकी है, इन चोरियां में एक भी चोर पकड़ा नहीं गया है, ना ही अभी तक पूरामुफ्ती पुलिस इसका खुलासा कर पाई है, जिससे चोरों के हौसला बुलंद हैं, पुरामुफ्ती थाना के हल्का नंबर दो में तैनात उपनिरीक्षक गंगाराम सोनकर का सिर्फ एक सूत्री कार्य सुबह से शाम तक क्षेत्र में घूम घूम कर अवैध वसूली करना रह गया है, क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अंकुश लगा पाना इनकी बस की बात नहीं रह गई है, विभागीय सूत्रों की मानें तो अपराधिक गतिविधियों में भी इस एसआई की संलिप्तता बराबर बनी रहती है थाना क्षेत्र में कई जगह ईटों की कालाबाजारी होती है, मादक पदार्थों में गांजा, स्मैक खुलेआम बेचे जा रहे हैं, कई गांव में कच्ची अवैध शराबों का निर्माण हो रहा है, जुआं की फड़े चल रहीं है, युवा पीढ़ी को पूरी तरह से बर्बाद कर रही है, ग्रामीणों का कहना है कि अक्सर गंगाराम सोनकर को वहां आते जाते देखा जाता है इससे साफ जाहिर होता है कि यह ऐसे अवैध कार्यों में संलिप्तता बनाकर अवैध वसूली में मस्त रहते हैं, एक माह के अंदर थाना क्षेत्र में हुई चोरियों का विवरण कुछ इस प्रकार है जिसका खुलासा करने में पूरामुफ्ती पुलिस नकाम शाबित हो रही है ।

1. संजय कुमार पटेल घर के सामने से खड़ी टवेरा गाड़ी चोर उड़ा ले गए, जिसका नंबर UP 32 CZ 8791 है आज तक  इसका खुलासा नही हो पाया है ।

2. फतेहपुर घाट गौशाला से 5 गायों को भी चोरों ने पार कर दिया, जिसकी शिकायत उदित नारायण  ग्राम सचिव ने थाना में किया था ।

3. सोनू केसरवानी के घर के सामने से खड़ी मोटर साइकिल को भी चोरों ने खुलेआम गायब कर दिया, इस मामले की भी शिकायत सोनू केसरवानी ने पूरामुफ्ती थाना में कर रखी है ।

4. बच्चा लाल विश्वकर्मा घर में सेंध लगाकर सफदरगंज गांव में लाखों की चोरी चोर कर चुके हैं ।

5. पुरामुफ्ती एयरफोर्स गेट के सामने मोबाइल के दुकान में लाखों की चोरी को चोरों द्वारा अंजाम दिया गया है, यह मामले में भी पुलिस ने धूल डाल रखा है ।

6. श्री राम कुशवाहा निवासी बिहका उर्फ पूरामुफ्ती थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित 16 मार्केट में दुकान के सामने खड़ी मोटर साइकिल  नम्बर UP 70 BH 4926 को उड़ा ले गए, जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाना में कर रखी है, थाना क्षेत्र के हल्का नंबर 2 में चोरी की घटनाओं में हो रहे इजाफे का एक ही कारण नजर आ रहा है कि हल्का दरोगा की अपराधिक गतिविधियों को कारित करने वालों से संलिप्तता के कारण पुलिस चोरों पर लगाम लगाने से बेअसर साबित हो रही है, आखिर पूरामुफ्ती पुलिस का मुखबिर तंत्र कहां सो रहा है जो एक भी चोरी की घटना का खुलासा करने में पुलिस के हाथ पांव फूल रहे हैं, लोगों का आरोप है कि अलका दरोगा कभी भी हल्का में रात्रि गश्त नहीं करते हैं बल्कि आराम से कमरे में सोते रहते हैं इसका खामियाजा गरीब जनता को भुगतना पड़ रहा है, हल्का नंबर 2 में अपराधिक घटनाओं का इजाफा तेजी से बढ़ रहा है लोगों ने एडीजी जोन प्रयागराज और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर कार्यवाही कराने की मांग किया है ।

Post a Comment

0 Comments