Ticker

6/recent/ticker-posts

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत अन्य मंत्रीगणों, सांसदों, विधायकों और जनप्रतिनिधियों के परमपूज्य महंत श्री नरेन्द्र गिरि जी महाराज के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि...

रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : जनपद में उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को बाघम्बरी मठ पहुंच कर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष परमपूज्य स्वर्गीय श्री नरेन्द्र गिरि जी महाराज के अन्तिम दर्शन कर, उन्हे पुष्पांजलि अर्पित की, अपनी आत्मिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये माननीय उप मुख्यमंत्री जी ने कहा ‘‘मैं निःशब्द हूं इस दुःख को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता हूं।’’ उन्होंने कहा कि उनका दुःखद अवसान पूरे देश के लिये खासकर आध्यात्मिक जगत के लिये अपूरणीय क्षति है, उप मुख्यमंत्री जी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वह दिवंगत पूण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल भक्तों व अनुयायियों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें, केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति, सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी, सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह, महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी, मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, मंत्री बृजेश पाठक, मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, विधायकगणों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा साधु-महात्माजन एवं अन्य महानुभावों ने ब्रम्हलीन अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत श्री नरेन्द्र गिरी जी महाराज के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजली दी ।

Post a Comment

0 Comments